रायबरेली: छेड़छाड़ को लेकर सांप्रदायिक तनाव , छह घायल, एसपी ने गांव पहुंचकर संभाली स्थिति
रायबरेली, अमृत विचार । घर में घुसकर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश के मामले में मंगलवार की रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज गांव का शांत माहौल सांप्रदायिक हो गया। दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। सूचना मिलते ही एसपी ने गांव पहुंचकर स्थित को नियंत्रित …
रायबरेली, अमृत विचार । घर में घुसकर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश के मामले में मंगलवार की रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज गांव का शांत माहौल सांप्रदायिक हो गया। दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। सूचना मिलते ही एसपी ने गांव पहुंचकर स्थित को नियंत्रित किया है। गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। कोतवाली में छेड़छाड़ और मारपीट की प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। किंतु एसपी अलोक प्रियदर्शी घटना की पृष्ठिभूमि में एक फर्जी फोन का आना बता रहें है।
घटना मंगलवार रात की है। क्षेत्र के नरपतगंज गांव में दलित महिला के साथ दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का प्रयास किया। महिला के विरोध करने व चीखने चिल्लाने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर कुल्हाड़ी व बांका से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में एक पक्ष के पांच और दूसरे समुदाय के दो लोग घायल हुए है।घायलों में प्रथम पक्ष से राजकुमार ,रीना देवी ,जितेंद्र कुमार ,जूली देवी और उर्मिला शामिल हैं ।
वही मुस्लिम समुदाय से रिजवान व शेख मोहम्मद घायल हुए हैं। इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव पैदा हो गया। किंतु तब तक पुलिस को सूचना मिल चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और गांव में भारी पुलिस फोर्स को लगा दिया गया। इस बीच पुलिस अधीक्षक भी आसपास के थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और गांव में शांति बहाली के लिए दोनो समुदाय के लोगों से वार्ता की।
मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है। एक पक्ष की ओर से रीना पत्नी जितेंद्र ने रिजवान व राजू पुत्र गण शेर मोहम्मद के खिलाफ हरिजन एक्ट और छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से रिजवान पुत्र शेर मोहम्मद ने जितेंद्र कुमार ,शिव कुमार, राज कुमार ,रीना देवी के खिलाफ मारपीट , धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। गांव में भारी पुलिस तैनात है । पुलिस ने पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है।
यह भी पढ़ें –रायबरेली: साढ़े ग्यारह लाख रुपए की लागत से ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी
