अमृत विचार की खबर का असर: छात्र के मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले पांच लोगों पर केस, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के लीलापुरवा गांव निवासी युवको ने एक छात्र के मोबाइल पर अवैध असलहा के साथ फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा …

बहराइच। जिले के लीलापुरवा गांव निवासी युवको ने एक छात्र के मोबाइल पर अवैध असलहा के साथ फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम लीलापुरवा निवासी दबंगों की मित्र मंडली हैं। मित्रों के ग्रुप ने अवैध असलहा के साथ फोटो खींची। इसके बाद गांव निवासी इंटर कालेज के छात्र रामू के मोबाइल पर भेज दिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दबंगों वही फोटो अपने फेसबुक पर डाल दिया था।दबंगों द्वारा लोगों में दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। फेसबुक पर डाली गई फोटो को लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। दबंगों द्वारा धमकी दिए जाने पर छात्र और उसके पिता सहम गए हैं। सभी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से किया।

साथ ही पोर्टल पर भी खबर को लगाया। पुलिस ने खबर का संज्ञान लेते हुए पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव निवासी विनोद यादव, बंशीधर, मुनेजर, अखिलेश और स्वामी दयाल के विरुद्ध धमकी देने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-बहराइच: छात्र को व्हाट्सएप पर दी जान से मारने की धमकी, असलहे के साथ दबंगों ने भेजी फोटो

संबंधित समाचार