Bihar BTSC Recruitment 2022: बिहार स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन करने का आखिरी मौका कल

Bihar BTSC Recruitment 2022: बिहार स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन करने का आखिरी मौका कल

अगर मेडिकल सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल बिहार में फीमेल हेल्थ वर्कर या एएनएम के पदों पर काफी समय से भर्तियां चल रही हैं और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है। बता दें ये भर्तियां बिहार तकनीकी सेवा …

अगर मेडिकल सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल बिहार में फीमेल हेल्थ वर्कर या एएनएम के पदों पर काफी समय से भर्तियां चल रही हैं और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है। बता दें ये भर्तियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी एक सितंबर 2022 दिन गुरुवार है। अगर आप भी बीटीएससी के इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें। बता दें बिहार बीटीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कल के बाद आपको मौका नहीं मिलेगा। ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 10,709 पद भरे जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के एएनएम पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – pariksha.nic.in औरbtsc.bih.nic.in

शैक्षणिक योग्यता
बता दें बिहार बीटीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री हो। इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट बिहार नर्सिंग एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड भी हो।

आयु सीमा
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग है। मोटे तौर पर कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी।

सैलरी और आवेदन शुल्क
बता दें इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही ग्रेड पे 2400 रुपए भी मिलेगा। स्टार्टिंग सैलरी 5200 रुपए है। फीमेल हेल्थ वर्कर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना होगा। इन पदों पर सेलेक्शन बीटीएससी द्वारा तैयार मेरिट के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें- HPPSC Recruitment 2022: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

 

ताजा समाचार

Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण