UKSSSC पेपरलीक मामले में सीबीआई जांच की मांग, हल्द्वानी से कालाढूंगी तक राज्य आंदोलनकारियों का पैदल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) में हुए घोटाले मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने 30 किमी तक पदयात्रा की। हल्द्वानी बुद्धपार्क से शुरू हुई रैली, कालाढूंगी एसडीएम कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। करीब नौ घंटे चली इस रैली में कुछ की तबीयत भी बिगड़ी तो कुछ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) में हुए घोटाले मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने 30 किमी तक पदयात्रा की। हल्द्वानी बुद्धपार्क से शुरू हुई रैली, कालाढूंगी एसडीएम कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। करीब नौ घंटे चली इस रैली में कुछ की तबीयत भी बिगड़ी तो कुछ थक गए, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली ने यात्रा पूरी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश में यूकेएसएसएससी में हुए घोटाले मामले को लेकर जिस तरह से परतें खुल रही हैं, संगठन उसको लेकर उग्र रूप ले रहे हैं। मंगलवार को राज्य आंदोलनकारियों का एक समूह सुबह सवा नौ बजे बुद्ध पार्क में एकत्रित हुआ। घोटाले के खिलाफ नारेबाजी शुरू हुई और कालाढूंगी की ओर बढ़ चला। उन्होंने यूकेएसएसएससी के साथ ही उत्तराखंड बनने से अब तक जितने घोटाले हुए हैं, सभी की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह रैली शाम सवा छह बजे तक पूरी कर ली गई।

इस दौरान मोहन कांडपाल, रवि वाल्मीकि, प्रदीप पंत, एनडी तिवाड़ी, बच्ची सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद जोशी, उत्तम सिंह बिष्ट, हेमंत बोरा, गोविंद सिंह, दीपू जोशी, इस्लाम, हेमंत गोस्वामी, अशोक सिंह बोहरा, मदन सिंह, एमके पांडे आदि शामिल थे।