हल्द्वानी: मोटिवेशनल स्पीकर की पाठशाला में शामिल हुए डीआईजी और एसएसपी, टेंशन फ्री हुए पुलिसकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस कर्मियों के बेहतर कल के लिए फाइनेंशियल एंड फैमिली मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान डीआईजी के साथ एसएसपी पंकज भट्ट और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. सपना शर्मा ने नैनीताल और हल्द्वानी के विभिन्न पुलिस अनुभागों के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस कर्मियों के बेहतर कल के लिए फाइनेंशियल एंड फैमिली मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान डीआईजी के साथ एसएसपी पंकज भट्ट और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. सपना शर्मा ने नैनीताल और हल्द्वानी के विभिन्न पुलिस अनुभागों के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों को बेहतर कल के गुर बताने के साथ प्रेरणा भी दी।

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. सपना शर्मा ने बेहतर कल के लिए उदाहरण के माध्यम से परिवार और आर्थिक प्रबंधन करने के सुझाव और टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी चुनौतीपूर्ण है ऐसे में समय का सही प्रबंधन कर पारिवारिक जीवन की चुनौतियों को खुशियों में बदला जा सकता है। एक्सपर्ट ने पुलिस कर्मियों से प्रश्नोत्तरी सेशन के माध्यम से जानकारी ली और पारिवारिक जीवन में उभरकर आने वालीं कठिनाइयों को प्रभावी तरीके से मैनेज करने और उज्ज्वल भविष्य को गतिमान करने के लिए मार्गदर्शन किया।

डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने परिवार को भी सही तरह से संभाले, इसके लिए सेमिनार फायदेमंद साबित हुआ। इस मौके पर सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल