लखनऊ : चोरों ने डंप ईंट पर किया हाथ साफ, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत चोरों की एक करतूत सामने उजागर हुई है। चोरों ने प्लाट के सामने रखी 12 हजार ईंट पार कर दी। हालांकि, आसपास के लोगों ने चोरों को डाले में ईंट भरकर ले जाते देख लिया। इसके बाद मकान मालिक को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद पीड़ित ने …

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत चोरों की एक करतूत सामने उजागर हुई है। चोरों ने प्लाट के सामने रखी 12 हजार ईंट पार कर दी। हालांकि, आसपास के लोगों ने चोरों को डाले में ईंट भरकर ले जाते देख लिया। इसके बाद मकान मालिक को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

कृष्णानगर थानाक्षेत्र के एलडीए कॉलोनी निवासी प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, उनका कनौसी के गंगाखेडा में एक प्लाट है। प्लाट के निर्माणकार्य के लिए उन्होंने ने हिंदनगर निवासी जीतू से 12 हजार ईंट खरीदी थीं। बताया कि सोमवार की देर रात बालू अड्डा निवासी शब्बीर अहमद अपने साथी राहुल के साथ डाला लेकर उनके प्लॉट पर पहुंचा और रात के अंधेरे में आरोपियों ने ईंटा का चट्टा डाले में भर लिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

हालांकि, पड़ोसियों ने दोनों को ईंट डाले में भरते हुए देख लिया था। इसके बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी। जब मकान मालिक प्लाट पर पहुंचा तो उसे डंप की गई ईंट वहां नहीं मिली। जिसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में पहुंचकर शब्बीर अहमद और राहुल के खिलाफ तहरीर दी। इस सम्बन्ध में कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी अलोक कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों को नामजद किया गया है। हालांकि पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:- बरेली: पूर्व प्रधान के घर लाखों की चोरी, जेवरात समेत लाइसेंसी रिवॉल्वर भी चुरा ले गए चोर

संबंधित समाचार