मुरादाबाद: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई तम्बाकू की हानियां
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन की नियमित परियोजना तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान के द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कांठ रोड स्थित पुष्पांजली कालोनी के पास आवाजाही करते हुए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू से होने वाली हानियों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही लोगों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन की नियमित परियोजना तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान के द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कांठ रोड स्थित पुष्पांजली कालोनी के पास आवाजाही करते हुए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू से होने वाली हानियों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही लोगों को तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गईं।
शिविर की अध्यक्षता मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सहायक मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन प्रवीन अग्रवाल ने की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संजय सिंहल ने बताया कि शिविर में हनुमान व यमराज स्वरूप ने नुक्कड़ नाट्य मंचन द्वारा तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामो के प्रति सचेत किया। रोटेरियन के आह्वान पर रामचन्द्र, नीलगगन, मुकेश, संजय आदि ने तम्बाकू छोड़ने का संकल्प लिया। क्लब द्वारा इनको सम्मानित किया गया।
यमराज स्वरूप ने इन्हें प्रतीकात्मक रूप में छोड़ा तथा हनुमान स्वरूप ने उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दिया। क्लब द्वारा प्रायोजित इण्ट्रेक्ट क्लब आरएसडीअकादमी के सदस्यों ने जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर रोटेरियन प्रवीन अग्रवाल, , क्लब सचिव रोटेरियन रश्मि गोयल, रोटेरियन नेहा सिंहल, रोटेरियन केशव रस्तोगी, रो. विवेक गोयल,रो.अभिनव अग्रवाल, रो. प्रियंक अग्रवाल, रो. आयुष गोयल,रो. गुरपीत सिंह, रो. विवेक अग्रवाल, रो. मंजू गोयल, इण्ट्रेक्टर्स आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान को 16.1 करोड़ डॉलर की ‘फ्लैश अपील’ शुरू करने के लिए तैयार
