बाराबंकी: दिवंगत सैनिक के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
बाराबंकी। हरियाणा के अंबाला में सोमवार को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत का शिकार पूरे जुड़ावन गाँव के निवासी वीर सपूत नायक शशीकांत मिश्रा को मंगलवार को पूर्व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। तिरंगे झंडे में लिपटा सैनिक का शव …
बाराबंकी। हरियाणा के अंबाला में सोमवार को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत का शिकार पूरे जुड़ावन गाँव के निवासी वीर सपूत नायक शशीकांत मिश्रा को मंगलवार को पूर्व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
तिरंगे झंडे में लिपटा सैनिक का शव सोमवार को ही उनके पैतृक गांव पहुंच गया था। इसके साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचने लगे थे। मंगलवार कोराज्य मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
अंतिम संस्कार से पूर्व सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। उन्हें विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। भारत माता की जय तथा भारतीय सेना के जयकारों के बीच लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। सैनिक के पिता रामप्रताप ने उन्हें मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़ें-हरदोई: शहीद सैनिक का सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
