हल्द्वानी: कोरोना वैक्सीन लगाने में बुजुर्ग आगे, युवा फिसड्डी… आंकड़े चौकाने वाले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जनपद में वर्तमान में 350 से अधिक मामले सक्रिय हैं, इसके बावजूद लोगों में तीसरी बूस्टर डोज लगाने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 60 साल से ऊपर के 53.5 लोगों ने वैक्सीन लगवाई …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जनपद में वर्तमान में 350 से अधिक मामले सक्रिय हैं, इसके बावजूद लोगों में तीसरी बूस्टर डोज लगाने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 60 साल से ऊपर के 53.5 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जबकि 18 साल से ऊपर के मात्र 14.2 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन लगी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा के अनुसार, विभाग जनपद में कोविड-19 महामारी के खिलाफ व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चला रहा है। इसके लिए जगह-जगह सेंटर भी खोले गये हैं। लेकिन तीसरी बूस्टर डोज लगाने में लोग जरा भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिस कारण अभी तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि साल 2021 से टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया था। जनपद में 18 व 60 साल से ऊपर के लोगों को पहली व दूसरी डोज 100 प्रतिशत लग चुकी है। अब तीसरी बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके लिए लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

डा. अजय शर्मा ने बताया कि अब तक जनपद में 60 साल से ऊपर के 53.5 व 18 साल से ऊपर के 14.2 प्रतिशत युवाओं ने ही तीसरी बूस्टर डोज लगी है। कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वर्तमान में यह डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लगाई भी जा रही है। लोग ही यह डोज लगवाने से कतरा रहे हैं, क्योंकि कोरोना का डर भी थोड़ा सा कम हो गया है। इसलिए कॉल करने बावजूद भी लोग बूस्टर डोज लगवाने नहीं आ रहे हैं। वर्तमान में मिनी स्टेडियम में बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

अब तक 156397 बच्चों को लगा जेई का टीका
बच्चों को दिमागी बुखार से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का जापानी इन्सेफेलाइटिस (जेई) टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक पूरे जनपद में 156397 बच्चों को टीका लग चुका है। सोमवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6190 बच्चों को जेई का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा के अनुसार 78.5 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है। मंगलवार को भी अभियान जारी रहेगा।

संबंधित समाचार