Reliance AGM 2022: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जानें कब मिलेगी Jio 5G की सर्विस
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को अपनी सालाना आम बैठक (Reliance AGM 2022) आयोजित की है। कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इसमें Jio 5G को पेश किया गया। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों, सहयोगियों, अधिकारियों और पार्टनर्स का स्वागत …
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को अपनी सालाना आम बैठक (Reliance AGM 2022) आयोजित की है। कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इसमें Jio 5G को पेश किया गया। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों, सहयोगियों, अधिकारियों और पार्टनर्स का स्वागत किया और कहा कि ये मौका बहुत खास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल ये एजीएम फिजिकल फॉर्म में हो सकेगी।
मुकेश अंबानी ने (Reliance AGM 2022) कहा कि रिलायंस जियो के 5जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए किया जाएगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री को रिलायंस जियो नई ऊंचाई पर ले जाएगा। जियो के 5जी के बाद देश में जियो 5जी सबसे बड़ा नेटवर्क होगा। इस दीवाली यानी नवंबर 2022 तक दिल्ली-मुंबई में 5जी सेवा दे दी जाएगी। इस साल के दिसंबर तक कंपनी हर शहर में Jio 5G लॉन्च कर देगी।
उन्होंने कहा कि Broadband स्पीड होगी पहले से फ़ास्ट होगी। Jio 5G फिक्स्ड ब्रॉडबैंड लाइन का ऐलान। कंपनी ने कहा है कि कम कीमत पर 5G ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी। इसके साथ ही कनेक्टेड सल्यूशन भी दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इसके जरिए 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा।
उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया का सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी। ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। Jio ने कहा है कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा। अंबानी ने कहा है कि दूसरी कंपनियाँ पुराने सल्यूशन को यूज करके 5G लॉन्च करेंगी, जबकि Jio स्टैंडअलोन 5G सर्विस का इस्तेमाल करेगा। कंपनी अपनी वायर और वायरलेस सर्विस यूज करके पूरे देश में 5G डिप्लॉय करेगी। कंपनी प्राइवेट इंटरप्राइजेज के लिए यूनिक सर्विस भी देगी।
ये भी पढ़ें- आजाद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कांग्रेस को मेरी दुआ की नहीं दवा की जरुरत, अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है