बहराइच: तिरंगे का अस्तर लगा बना रहे थे ड्रेस, डीएम के आदेश पर गोदाम और दुकान को सील करने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव में बचे तिरंगा झंडा के कपड़े का उपयोग बच्चों के ड्रेस बनाने में किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम ने दुकान और गोदाम में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में तिरंगा का स्तर लगा ड्रेस बरामद हुआ …

बहराइच, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव में बचे तिरंगा झंडा के कपड़े का उपयोग बच्चों के ड्रेस बनाने में किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम ने दुकान और गोदाम में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में तिरंगा का स्तर लगा ड्रेस बरामद हुआ है। पुलिस और प्रशासन ने गोदाम और दुकान को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।

शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला कानूनगोपुरा उत्तरी चौकी के पीछे डिंपल सरदार की थोक कपड़ा का गोदाम है। जबकि कोतवाली नगर के ही मोहल्ला मेवातीपुरा में दुकान संचालित है। दुकान पर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय का ड्रेस भी बनाया जा रहा है। बच्चों के बन रहे ड्रेस में तिरंगा झंडा का अस्तर पैंट में लग रहा था। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने डीएम को दी।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी, कोतवाल विनय द्विवेदी और चौकी इंचार्ज दुकान पर पहुंचे। वहां पर ड्रेस में तिरंगा का अस्तर लगाया जा रहा था। इसके बाद अधिकारियों की टीम गोदाम पहुंची। यहां पर भी काफी मात्रा में तिरंगा झंडा से लगा अस्तर बरामद हुआ। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने मामले से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने गोदाम और दुकान को सील करने का निर्देश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गोदाम को सील करने की कार्यवाई की जायेगी। तिरंगा का अपमान करना गलत बात है।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : नमाज विवाद पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- हिंदू भाई मंदिर और मुस्लिम मस्जिद बना लें

संबंधित समाचार