देहरादून में सिरफिरे पति ने पत्नी, मां समेत तीन बेटियों की गला रेतकर की हत्या, वजह चौंकाने वाली
देहरादून, अमृत विचार। डोईवाला क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे महेश पूजा कर रहा था, इस दौरान उसकी पत्नी नाश्ता बना रही थी। इस दौरान पत्नी ने पूजा छोड़कर नाश्ते में मदद करने के लिए कहा। जिस पर दोनों …
देहरादून, अमृत विचार। डोईवाला क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे महेश पूजा कर रहा था, इस दौरान उसकी पत्नी नाश्ता बना रही थी। इस दौरान पत्नी ने पूजा छोड़कर नाश्ते में मदद करने के लिए कहा। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद आरोपी महेश ने रसोई में रखे चाकू से पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद छोटी बेटी, मां और अन्य दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। पता चला है कि महेश की मनोदशा ठीक नहीं है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। इधर, घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें पता चला है कि आरोपी महेश बेरोजगार है। उसका बड़ा भाई उमेश हर महीने 15 से 20 हजार रुपये देता था, जिससे घर का खर्च चलता था। महेश दिन भर पूजा पाठ करता था। शायद महेश और उसकी पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद रहता था। आज सोमवार की सुबह भी वही हुआ।
