Ashwagandha Benefits: इन बीमारियों के लिए रामबाण है अश्वगंधा, ऐसे करे सेवन
Ashwagandha Benefits: अश्वगंधा एक तरह की औषधि या जड़ी बूटी है। जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। अश्वगंधा का उपयोग सदियों से विश्वभर में उसके अनगिनत लाभ के कारण हो रहा है। कहा जाता है कि अश्वगंधा व्यक्ति को स्वस्थ रखने में अहम योगदान निभा सकता है। अश्वगंधा कई सारे पोषक …
Ashwagandha Benefits: अश्वगंधा एक तरह की औषधि या जड़ी बूटी है। जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। अश्वगंधा का उपयोग सदियों से विश्वभर में उसके अनगिनत लाभ के कारण हो रहा है। कहा जाता है कि अश्वगंधा व्यक्ति को स्वस्थ रखने में अहम योगदान निभा सकता है। अश्वगंधा कई सारे पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर कई सारी बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
अश्वगंधा का इस्तेमाल करने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। अश्वगंधा का इस्तेमाल करने से ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। साथ ही अश्वगंधा कोलेस्ट्रॉल और तनाव को कम करने में भी मदद करता है।
कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अश्वगंधा का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते है। साथ ही इसका सेवन करने से दिल की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करती हैं। दिल के मरीजों के लिए अश्वगंधा का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है।
तनाव दूर करने में कारगर
तनाव दूर करने के लिए अश्वगंधा का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अश्वगंधा में एंटी-स्ट्रेस गुण मौजूद होता है, जो तनाव को दूर करने में मदद करता है। इसलिए अश्वगंधा तनाव और स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए अश्वगंधा का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अश्वगंधा में एंटीआॅक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए अश्वगंधा का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अश्वगंधा में एंटीडायबिटिक और एंटीहाइपरलिपिडेमिक गुण मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
यौन क्षमता में वृद्धि
अश्वगंधा एक शक्तिवर्धक औषधि है, जो पुरुषों की यौन क्षमता को बेहतर कर वीर्य की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है। 2010 में हुए एक अध्ययन के अनुसार, अश्वगंधा का उपयोग करने से स्पर्म उत्तमता के साथ-साथ उसकी संख्या में भी वृद्धि हो सकती है। यह शोध स्ट्रेस (ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, केमिकल स्ट्रेस व मानसिक तनाव) के कारण कम हुई प्रजनन क्षमता पर किया गया है।
कैंसर से बचाव में अश्वगंधा के फायदे- Ashwagandha Benefits
एनसीबीआई की ओर से प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध में कहा गया है कि अश्वगंधा में एंटी-ट्यूमर एजेंट होते हैं, जो ट्यूमर को पनपने से रोक सकते हैं। साथ ही अश्वगंधा बतौर कैंसर के इलाज के रूप में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरेपी के नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने में मदद कर सकता है।
ध्यान रखें कि अश्वगंधा को सीधे तौर पर कैंसर को ठीक करने के लिए नहीं, बल्कि कैंसर से बचाव के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। अगर किसी को कैंसर है, तो उसे डॉक्टर से इलाज जरूर करवाना चाहिए। साथ ही मरीज डॉक्टर की सलाह पर अश्वगंधा का सेवन कर सकता है।
डायबिटीज में अश्वगंधा के लाभ
आयुर्वेदिक औषधि अश्वगंधा के जरिए डायबिटीज से भी बचा जा सकता है। इसमें मौजूद हाइपोग्लाइमिक प्रभाव, ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में सहायक हो सकता है। अश्वगंधा की जड़ और पत्तों को लेकर साल 2009 में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मोल्यूकूलर साइंस ने डायबिटीज ग्रस्त चूहों पर एक अध्ययन किया। कुछ समय बाद चूहों पर इसका सकारात्मक परिवर्तन नजर आया। इसी वजह से कहा जा सकता है कि अश्वगंधा डायबिटीज से बचाव में उपयोगी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Partner की Job में चल रही है Problem, तो Situation को ऐसे करें Deal