बाराबंकी: दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकराई अनुबंधित बस, कई घायल, चार की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैदरगढ़ /बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 47 प्वांइट के समीप एक अनुबंधित बस और पहले से दुर्घटनाग्रस्त पड़े़ ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा एम्बूलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया । जहां डाक्टरों ने …

हैदरगढ़ /बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 47 प्वांइट के समीप एक अनुबंधित बस और पहले से दुर्घटनाग्रस्त पड़े़ ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा एम्बूलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया ।

जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चालक व बस में सवार चार यात्रियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ को रेफर कर दिया गया। जबकि मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया। रविवार बीती रात लगभग 2 बजे परिवहन विभाग में अनुबंधित आजमगढ़ डिपो सवारियों को लेकर आजमगढ़ से लखनऊ आ रही थी

अभी वह सुबेहा थाना क्षेत्र के समनामऊ गांव के समीप पहुंची ही थी, कि पहले से खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार दर्जनों यात्री घायल हो गये। परिचालक की सूचना पर पहुंची यूपीडा एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया।

घायलो का इलाज कर रहे डाक्टर जय शंकर पाण्डेय ने बताया कि बस चालक रंजीत यादव पुत्र राम सूरत, प्रभावती पत्नी पाखण्डी, रविशंकर गौतम पुत्र राम स्वरूप, नीरज वर्मा पुत्र शम्भू आदि लोगों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जबकि मामूली चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। बस में सवार आजमगढ़ निवासी सोनू ने बताया कि उक्त घटना रात लगभग 02 बजे हुई थी उस समय बस में सवार लगभग सभी यात्री सो रहे थें।

वही परिचालक का कहना था कि एक ट्रक पहले से डिवाइडर पर पलटा हुआ था उस और दूसरा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था चकाचौंध के चलते समझ नहीं मिला यदि डिवाडर पर पहले से ट्रक न होता तो शायद यह हादसा घटित न होता। बस में कुल 16 यात्री सवार थे अभी तक कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई हैै। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आये दिन हो रही ताबड़ तोड़ दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा अभी चंद सप्ताह पूर्व बस दुर्घटना में दर्जनों लोग चोटिल हो गये और आधा दर्जन से ज्याद पैंसेजर काल के गाल में समा गये। इन घटनाओं में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग टीम की लापरवाही सामने आ रही है। यदि पहले से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को हटवा दिया जाता तो शायद आजमगढ़ डिपो की बस बीती रात दुर्घटनाग्रस्त न होती।

यह भी पढ़ें –भाजपा नेत्री सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में आईपीसी की धारा सहित एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज

संबंधित समाचार