Asia Cup 2022: ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम नहीं हुकूमत ही मनहूस है’, भारत से हार के बाद फवाद चौधरी ने पाक सरकार को ठहराया दोषी
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ रविवार को खेला। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसको लेकर टीम की जमकर आलोचना हो रही है। नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मौजूदा …
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ रविवार को खेला। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसको लेकर टीम की जमकर आलोचना हो रही है। नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मौजूदा पाकिस्तानी सरकार को ही मनहूस करार दिया है।
‘पाकिस्तान सरकार मनहूस है’
पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि दुबई में मैच हारना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की गलती नहीं है। इस हार की जिम्मेदार पाकिस्तान की सरकार है। वह मनहूस है। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी। फवाद ने ट्वीट में हैशटैग के साथ #indiavspakistan भी लिखा। बता दें कि इससे पहले वाली इमरान खान की सरकार में फवाद चौधरी सूचना एंव प्रसारण मंत्री रहे थे। फिलहाल, शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।
ٹیم کا قصور نہیں امپورٹڈ حکومت ہی منحوس ہے #IndiaVsPakistan
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 28, 2022
अख्तर ने कहा बाबर को ओपनिंग नहीं आना चाहिए
फवाद के अलावा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पाकिस्तानी बैटिंग की आलोचना की। खासकर कहा कि बाबर आजम को ओपनिंग नहीं आना चाहिए। अख्तर ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार फाइटबैक किया। आखिर में भारतीय टीम ने मजबूती से वापसी की। शानदार मैच रहा।
Tightly fought match but both teams played poor cricket at times. Some bad captaicy as well.
Full video: https://t.co/kfIqHUtAEn pic.twitter.com/OcoIWOXS2r
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 28, 2022
कार्तिक को दी गई प्राथमिकता
शोएब अख्तर ने भारत की प्लेइंग 11 को लेकर भी सवाल किया। अख्तर ने कहा कि भारत ने भी मैच को गंवाने की पूरी कोशिश की। रोहित शर्मा भी पता नहीं कैसे कप्तानी कर रहे थे। ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। लेकिन, भारत आखिरकार मैच जीतने में कामयाब हो गया।
ये भी पढ़ें : IND vs PAK Asia Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, पांच विकेट से हराकर हासिल की जीत
