Asia Cup 2022: ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम नहीं हुकूमत ही मनहूस है’, भारत से हार के बाद फवाद चौधरी ने पाक सरकार को ठहराया दोषी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ रविवार को खेला। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसको लेकर टीम की जमकर आलोचना हो रही है। नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मौजूदा …

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ रविवार को खेला। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसको लेकर टीम की जमकर आलोचना हो रही है। नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मौजूदा पाकिस्तानी सरकार को ही मनहूस करार दिया है।

‘पाकिस्तान सरकार मनहूस है’
पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि दुबई में मैच हारना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की गलती नहीं है। इस हार की जिम्मेदार पाकिस्तान की सरकार है। वह मनहूस है। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी। फवाद ने ट्वीट में हैशटैग के साथ #indiavspakistan भी लिखा। बता दें कि इससे पहले वाली इमरान खान की सरकार में फवाद चौधरी सूचना एंव प्रसारण मंत्री रहे थे। फिलहाल, शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।

अख्तर ने कहा बाबर को ओपनिंग नहीं आना चाहिए
फवाद के अलावा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पाकिस्तानी बैटिंग की आलोचना की। खासकर कहा कि बाबर आजम को ओपनिंग नहीं आना चाहिए। अख्तर ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार फाइटबैक किया। आखिर में भारतीय टीम ने मजबूती से वापसी की। शानदार मैच रहा।

कार्तिक को दी गई प्राथमिकता
शोएब अख्तर ने भारत की प्लेइंग 11 को लेकर भी सवाल किया। अख्तर ने कहा कि भारत ने भी मैच को गंवाने की पूरी कोशिश की। रोहित शर्मा भी पता नहीं कैसे कप्तानी कर रहे थे। ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। लेकिन, भारत आखिरकार मैच जीतने में कामयाब हो गया।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK Asia Cup 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, पांच विकेट से हराकर हासिल की जीत

संबंधित समाचार