लखनऊ: आज संभलकर आएं हजरतगंज, बीजेपी मुख्यालय के आस-पास होगा ट्रैफिक डायवर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आज हजरतगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह कार्यक्रम होगा। इसके चलते सोमवार दोपहर 12 से शाम चार बजे तक यहां वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गयी है। यह रुट रहेंगे बंद -आलमबाग और चारबाग से वाहन रवींद्रालय …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आज हजरतगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह कार्यक्रम होगा। इसके चलते सोमवार दोपहर 12 से शाम चार बजे तक यहां वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गयी है।

यह रुट रहेंगे बंद
-आलमबाग और चारबाग से वाहन रवींद्रालय और केकेसी की तरफ
-केकेसी तिराहे से चारबाग रवींद्रालय, राणा प्रताप चौराहे की तरफ
-कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से वाहन हुसैनगंज चौराहे से बापूभवन की तरफ
-रायल होटल चौराहे से हजरतगंज की तरफ

इन रास्तों से होगा सफर
चारबाग से लाटूश रोड, बांसमंडी चौराहे से कैसरबाग के रास्ते
-बासमंडी, रवींद्रालय तिराहे से यूटर्न लेकर मवैया के रास्ते
-बासमंडी चौराहे के रास्ते
बासमंडी अथवा कैसरबाग चौराहे के रास्ते
-सिंकदरबाग एवं 1090 के रास्ते
-हजरतगंज चौराहे से डीएसओ, सिसेंडी के रास्ते

यह भी पढ़ें –लखनऊ: आज कार्यभार संभालेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी, राजधानी आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष का होगा जोरदार स्वागत

संबंधित समाचार