हरदोई: मातृ शक्ति अभिनन्दन कार्यक्रम बोले नितिन अग्रवाल …मां-बहनों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। मातृ शक्ति अभिनन्दन कार्यक्रम को सूबे के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया।इस बीच नितिन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में हरदोई की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। राजनैतिक जीवन की शुरुआत में तय कर लिया था कि चाहें कुछ भी हो,कोई भी हालात बने, लेकिन यहां …

हरदोई। मातृ शक्ति अभिनन्दन कार्यक्रम को सूबे के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया।इस बीच नितिन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में हरदोई की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। राजनैतिक जीवन की शुरुआत में तय कर लिया था कि चाहें कुछ भी हो,कोई भी हालात बने, लेकिन यहां की मां-बहनों सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

शहर में सर्कुलर रोड पर स्थित एक होटल में हुए अभिनन्दन कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा चुनाव में जिस तरह से मां-बहनों ने चुनाव की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और जगह-जगह जाकर पार्टी और उनका चुनाव प्रचार किया, इस लिए सभी मां-बहनें धन्यवाद की पात्र है। आगे कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने बेटे,भाई की तरह उन पर जो भरोसा और विश्वास जताया,उसे कभी भी कमज़ोर नहीं पड़ने दूंगा।

श्री अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि जिस तरह से उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में हरदोई की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया तो तय किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए ,कोई भी हालात बने, लेकिन यहां की मां-बहनों की सुरक्षा से कोई समझौता नही होने दूंगा। उन्होंने जो विश्वास उन पर जताया है, उसे कभी कमज़ोर नहीं होने दूंगा।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, अलका गुप्ता, डा.चित्रा मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, सुहाना जैन, गीतिका चतुर्वेदी, पारिसा तिवारी, रीना गुप्ता, नीतू चन्द्रा, शोभना सिंह, बाबी गुप्ता, नीलम अग्रवाल, विनीता पाण्डेय, जय देवी राजपूत, आशा सिंह, सोहनी दीक्षित, रेशमा गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-घमंड के कारण राजनीति के हाशिये पर अखिलेश: नितिन अग्रवाल

संबंधित समाचार