अयोध्या: ट्रक खड़ा कर ढाबे पर गया चालक, पीछे से भिड़ी बस, सात घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। शनिवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र तहसीनपुर टोल प्जाजा के पास एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक में लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस टकराई गई। सवारियों की चीख पुकार सुनकर टोल कर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर व अन्य 6 घायलों की हालत समान्य बताई …

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। शनिवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र तहसीनपुर टोल प्जाजा के पास एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक में लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस टकराई गई। सवारियों की चीख पुकार सुनकर टोल कर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर व अन्य 6 घायलों की हालत समान्य बताई जा रही है।

बस में सवार नवानगर सिकंदर पुर बलिया निवासी 40 वर्षीय इशमतारा पत्नी महबूब अहमद, 36 वर्षीय शिव जी प्रसाद पुत्र रामदेव हुसैनाबाद बलिया, मधुबन मऊ निवासी 18 वर्षीय शौरभ यादव पुत्र विनोद यादव, महेंद कुमार पुत्र रामदेव, 55 वर्षीय राम गुलाम पुत्र राम अवध मरियादपुर मऊ, मोमिन खातून निवासी मधुबन मऊ, प्रेम लता निवासी मधुबन मऊ को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल प्लाजा के पास ढाबे पर ट्रक खड़ी कर चालक खाना खाने गया हुआ था़।

यह टक्कर इतनी तेज थी सभी यात्री सहम गये। जिनकी चीख पुकार सुनकर टोल कर्मियो की मदद से बस से घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि ट्रक व बस चालक को हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: बसंतापुर में लगे ‘मरौरी बीडीओ’ मुर्दाबाद के नारे, फर्जी जांच का लगाया आरोप

संबंधित समाचार