हल्द्वानी: धामी सरकार पर कांग्रेस का वार, बंगाल में CBI जांच तो उत्तराखंड भर्ती घोटाले में पीछे क्यों हट रही भाजपा ?
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों कोई पूछे कि उत्तराखंड में क्या चल रहा है तो जवाब होगा घोटाले का शोर…. जी हां, देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं और विधानसभा नियु्क्तियों में भ्रष्टाचार की चर्चाएं हैं। बात अगर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में धांधलेबाजी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों कोई पूछे कि उत्तराखंड में क्या चल रहा है तो जवाब होगा घोटाले का शोर…. जी हां, देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं और विधानसभा नियु्क्तियों में भ्रष्टाचार की चर्चाएं हैं।
बात अगर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में धांधलेबाजी की करें तो उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार के खुलासे के बाद धामी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में घोटाले की जांच एसटीएफ को सौंप दी। जिसके बाद रोजाना एसटीएफ आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। चौकाने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकतर आरोपी सत्ता पक्ष के नजदीकी बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इस मामले में धामी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
आज हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अलावा उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती घोटाले में धामी सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस नेताओं ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि जब केंद्र की मोदी सरकार पश्चिमी बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करा सकती है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खेलकर देवभूमि कहे जाने वाले प्रदेश को भ्रष्टाचार भूमि की ओर धकेलना का प्रयास कर रही है। युवाओं के हक में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा।
