Liger Film collection : उम्मीदों पर फिरा पानी, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर दर्शकों काे नहीं खीच पाई सिनेमाघरों तक
मुंबई। बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक बाक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती जा रही है। इस श्रेणी में साउथ फिल्म के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिंदी मूवी भी आती नजर आ रही है। फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म में अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म मेंकर्स को …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक बाक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती जा रही है। इस श्रेणी में साउथ फिल्म के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिंदी मूवी भी आती नजर आ रही है। फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म में अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म मेंकर्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी। माना जा रहा था कि बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर ये फिल्म ब्रेक लगा देगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।
पहले दिन भी फिल्म की कमाई रही कम
बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हुइ थी। विजय देवरकोंडा इस फिल्म में एक एमएमए फाइटर की मुख्य भूमिका करदार निभाया है। इस एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को इस फिल्म ने तकरीबन 4.10 से 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं एक दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन अनुमाति 4.50 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। फिल्म ने शुक्रवार को पेड प्रीव्यूज मिलाकर कुल 5.50 करोड़ की कमाई कर पाई थी।
भारत- पाक मैच फिल्म के कमाई पर डाल सकता है अड़चन
रविवार से काफी उम्मीद मेकर्स को कि रविवार को छुट्टी के दिन फिल्म अच्छा कमाई कर सकती है। लेकिन रविवार शाम को होने वाला टी 20 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच अड़चन पैदा कर सकता है। क्रिकेट फैंस और जो ज्यादा क्रिकेट देखना पसंद नहीं भी करते इस खास मैच के इंतजार में रहते हैं। अब मेकर्स को रविवार के आंकड़ों का ही इंतजार करना
पहले दिन दुनियाभर में मिलाकर 33.12 करोड़ की कमाई की
धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में मिलाकर पहले दिन 33.12 करोड़ की कमाई की थी। एनालिस्ट्स के अनुसार विजय देवरकोंडा फिल्म के हिंदी संस्करण से लगभग 25 करोड़ रुपये का आजीवन कारोबार करने की उम्मीद है। यह फिल्म महान मुक्केबाज माइक टायसन की फिल्म में एक विस्तारित कैमियो शामिल है।
यह भी पढ़ें:-लारा दत्ता ने बिना मेकअप के शेयर की तस्वीर, ऐसे दिख रही हैं अभिनेत्री
