बाढ़ पीड़ितों के उत्थान के लिए हर संभव मदद की जाएगी: सिंधिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भिंड़। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के उत्थान के लिए हर संभव मदद की जाएगी। सिंधिया बाढ़ प्रभावितों से मिलने कल भिंड जिले के चैम्हो और तरसोखर गांव पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से संवाद में कहा कि पीड़ितों के उत्थान के लिए उनकी हर संभव मदद …

भिंड़। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के उत्थान के लिए हर संभव मदद की जाएगी। सिंधिया बाढ़ प्रभावितों से मिलने कल भिंड जिले के चैम्हो और तरसोखर गांव पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से संवाद में कहा कि पीड़ितों के उत्थान के लिए उनकी हर संभव मदद की जाएगी। केन्द्र और राज्य सरकार प्रभावितों के साथ इस मुश्किल की घड़ी में खड़ी है।

उन्होंने कहां चंबल बाढ़ पीड़ितों के उत्थान और उनकी मदद के लिये प्रशासन चार भागों में काम करें, जिसके तहत पहले फेस में बाढ़ खत्म होते ही तत्काल सभी पीड़ितों के घर और मकान का जो नुकसान हुआ है उनका सर्वे करके उन्हें राजस्व परिपत्र अधिनियम के तहत तत्काल राशि उपलब्ध कराए, ताकि वे पुनः अपने मकान को रहने योग्य बना सकें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरे भाग में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को हुई पशु, पक्षी हानि, खेत कृषि की हानि सहित अन्य हुए नुकसान का उदारतापूर्वक सर्वे करके मुआवजा राशि का वितरण किया जाये। तीसरे भाग में गांवों की सड़क, हैण्डपंप, बिजली की अधोसंरचनाओं के हुए नुकसान का सर्वे करके प्रस्ताव प्रशासन को भेजें, ताकि पर्याप्त राशि उपलब्ध कराके अधोसंरचना के कार्यों को कराया जा सके।

सिंधिया ने कहा कि हर गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तत्काल की जाये। पेयजल स्त्रोतों के पानी का शुद्धीकरण, ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोली घर घर उपलब्ध करायें। प्रभावित गांव गांव, स्वास्थ्य उपचार कैंप लगायें। इसी तरह पशुओं के उपचार के लिये भी कैंप आयोजित कर पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण की व्यवस्था की जाये। चौथे फेस में बाढ प्रभावित सभी गांवों के लोगों से चर्चा करके सदैव के लिए इस समस्या से मुक्ति दिलाने उनकी सहमति से उनका सुरक्षित स्थानों पर पुर्नवास करायें। इस दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों से संवाद किया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बीएसएफ के उप-निरीक्षक को उसके दोस्त ने मारी गोली, जानें पूरा मामला

 

 

संबंधित समाचार