रायबरेली: जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। डलमऊ पुलिस ने जुआरियों के फड़ पर छापा मारकर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर नगद राशि और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाल पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में की है। पुलिस ने डलमऊ नगर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर छापा …

रायबरेली। डलमऊ पुलिस ने जुआरियों के फड़ पर छापा मारकर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर नगद राशि और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाल पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में की है।

पुलिस ने डलमऊ नगर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा है। यह कार्रवाई शनिवार की रात में की गई है। जहां पर जुआ खेलते हुए विनोद कुमार निवासी सरांय दिलावर, दुर्गाप्रसाद निवासी सेमौरी, राजेश निवासी तुलसी का पुरवा, रमेश कुमार तुलसी का पुरवा, रजौले निवासी तुलसी का पुरवा,

शिवाकान्त निवासी मोहल्ला खटिकाना, उमेश कुमार निवासी सेमौरी, फूलचन्द निवासी सेमौरी, सुनील सेमौरी, सियाराम निवासी सेमौरी, रामू निवासी नरसवाँ और राजकुमार सेमौरी को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस ने फड़ से बाईस हजार दो सौ रुपए नगद तथा सभी के पास तलाशी के दौरान कुल चार हजार छह सौ बीस रुपए बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें-उन्नाव: लाखों की नकदी समेत 14 जुआरी गिरफ्तार, बड़े स्तर पर होता था जुआ

संबंधित समाचार