Government Jobs: SSC ने जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने देशभर के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल …
अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने देशभर के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि के पद पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार दो सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाना होगा। बता दें इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) और जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) के पद पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी / एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
बता दें इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और लिखित वर्णनात्मक परीक्षा के नतीजों पर आधार पर किया जाएगा।
जेई के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।
इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 12 अगस्त 2022
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022
- आवेदन शुल्क जमा करने के लिए चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख: 02 सितंबर 2022
- ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022
- चालान के द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 03 सितंबर 2022
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2022
ये भी पढ़ें- RPSC Jobs 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट ऐसे करें आवेदन
