बरेली: CCTV की निगरानी में हुई कंपार्टमेंट परीक्षा, 604 परीक्षार्थियों में से 47 ने छोड़ी

बरेली: CCTV की निगरानी में हुई कंपार्टमेंट परीक्षा, 604 परीक्षार्थियों में से 47 ने छोड़ी

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। शनिवार को आयोजित परीक्षा दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए राजकीय इंंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। कंपार्टमेंट परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 557 छात्रों ने भाग लिया। पहली पाली की परीक्षा देने …

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। शनिवार को आयोजित परीक्षा दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए राजकीय इंंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। कंपार्टमेंट परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 557 छात्रों ने भाग लिया।

पहली पाली की परीक्षा देने के लिए सुबह निर्धारित समय से करीब आधा घंटे पहले ही परीक्षार्थियों के केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पहली पाली की परीक्षा में हाईस्कूल के 332 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 38 अनुपस्थित रहे। इंटर में 234 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 225 छात्रों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी और नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में प्राप्तांकों से असंतुष्ट छात्रों ने विभिन्न विषयों की परीक्षा दी।

बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर पूर्णतया नकल विहीन कंपार्टमेंट परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस कार्यालय में ही कंट्रोल रूम बनाया गया था। परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को इंटरनेट व राउटर के माध्यम से कंट्रोल रूम से सीधा जोड़ा गया था। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा पूर्णतया नकल विहीन कराई गई है। इसके लिए पहले से ही कक्ष व केंद्र व्यवस्थापकों को नियुक्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रुपए के लेनदेन को लेकर वकील और मुंशी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज