बरेली: समय से किया जाए लोगों की शिकायतों का समाधान- डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड फरीदपुर के थाने में थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर आए लोगों की शिकायतों को सुनने …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड फरीदपुर के थाने में थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर आए लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि थाना दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी फरीदपुर पारुल तरार, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली में दम तोड़ता बेंत का कारोबार, टैक्स बढ़ने से व्यापार में आई भारी गिरावट

 

 

संबंधित समाचार