अयोध्या: चुनाव आयोग ने कम किये जिले में 138 मतदेय स्थल, 30 अगस्त तक मांगी गई आपत्तियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों के संभाजन के आदेश के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदेय स्थलों में कमी आई है। संभाजन प्रक्रिया के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1131 मतदान केंद्रों के 2100 मतदेय स्थलों से 138 मतदेय स्थल घटाए गए हैं, जिसके बाद अब 1962 मतदेय स्थल रह …

अयोध्या। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों के संभाजन के आदेश के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदेय स्थलों में कमी आई है। संभाजन प्रक्रिया के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1131 मतदान केंद्रों के 2100 मतदेय स्थलों से 138 मतदेय स्थल घटाए गए हैं, जिसके बाद अब 1962 मतदेय स्थल रह जाएंगे। हालांकि अभी इस पर आपत्ति मांगी गई उसके बाद फाइनल किया जाएगा।

जनपद की पांचों विधान सभाओं में संभाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या में कमी की जा रही है। संभाजन से पहले 1138 मतदान केंद्र और 2100 मतदेय स्थल थे। निर्वाचन आयोग भारत सरकार की ओर से मिले निर्देशों के बाद कराए गए संभाजन के बाद इनकी संख्या जिले में कम हो गई है। इसके तहत अब 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदेय स्थलों की संख्या भी बदल जाएगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नई संख्या तय होने के बाद नई सूची सभी मान्यता प्राप्त दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही कहा गया है कि राजनीतिक दल नई सूची को देखने के बाद यदि कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो इसकी जानकारी हर हाल में 30 अगस्त तक दें। इसके बाद नई संख्या वाले मतदान केंद्र व मतदान बूथों की सूची को अंतिम रूप से तय कर दिया जाएगा।

1500 पर मतदेय स्थल सेट करने के निर्देश

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया आयोग की ओर से अब 1500 मतदाताओं पर मतदेय स्थल सेट करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले 1200 मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदेय स्थल थे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों को नहीं घटाया गया है।

यह भी पढ़ें:-आसनसोल के सभी मतदान केंद्रों पर CRPF की तैनाती होनी चाहिए- रविशंकर प्रसाद

संबंधित समाचार