BPSC AAO Answer Key 2022: बीपीएससी ने जारी की असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परीक्षा की आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों ने सहायक लेखा अधिकारी प्री परीक्षा दी थी उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखा अधिकारी प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की रिलीज कर दी है। वो कैंडिडेट्स जो बीपीएससी की इस परीक्षा में शामिल हुए, वो ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। …
जिन उम्मीदवारों ने सहायक लेखा अधिकारी प्री परीक्षा दी थी उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखा अधिकारी प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की रिलीज कर दी है। वो कैंडिडेट्स जो बीपीएससी की इस परीक्षा में शामिल हुए, वो ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें ऐसा करने के लिए उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in
इस डेट के पहले कर दें आपत्ति
बता दें बिहार सहायक लेखा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2022 की आंसर-की पर अगर आप ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं तो तय तारीख के पहले कर सकते हैं। आयोग द्वारा आपत्ति करने की अंतिम तारीख 05 सितंबर 2022 निश्चित की गई है। इस तारीख को शाम पांच बजे तक आपत्ति की जा सकती है।
इस डेट को आयोजित हुआ था एग्जाम
बता दें कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन का असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर एग्जाम 20 अगस्त के दिन यहां के चार जिलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आयोजित किया गया था। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 138 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी, प्री, मेन्स और साक्षात्कार. पहला चरण यानी प्री परीक्षा आयोजित हो चुकी है अब मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की बारी है।
आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
- बीपीएससी एएओ परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर।
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा – Assistant Audit Officer (Preliminary) Answer Key Link. इस पर क्लिक करें।
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको प्रोविजनल आंसर-की दिख जाएगी।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: आज यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा, डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम से निगरानी
