बहराइच: घर में घुसे चोरों ने पार की हजारों की नकदी समेत जेवरात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। कोतवाली नानपारा के बढैय्या बाजार मे चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को दिया। चोर नकदी, सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली नानपारा के बढैय्या कला बाजार में शुक्रवार देर रात चोर पंकज कुमार के घर में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे। इसके बाद चोरों ने घर …

बहराइच। कोतवाली नानपारा के बढैय्या बाजार मे चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को दिया। चोर नकदी, सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली नानपारा के बढैय्या कला बाजार में शुक्रवार देर रात चोर पंकज कुमार के घर में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे।

इसके बाद चोरों ने घर मे रखा एक बक्सा सीढ़ी उठा ले गये। बक्से में रख्खा एक सोने की आभूषण, एक चांदी की चुटकी वा दो एंड्राइड फोन सहित 1000 रुपये नगदी पर हाथ साफ किया। परिवार के लोगों को सुबह चोरी की जानकारी हुई। सूचना पुलिस को दी गयी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी चोर बाजार में चोरी की घटना अंजाम दिए हैं और आज फिर दोबारा चोरी होने के बाद सभी बाजार के निवासी दहशत में है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ : पीजीआई कर्मी समेत दो लोगों के घर में लाखों चोरी

संबंधित समाचार