बरेली: पुलिस कस्टडी से फरार राणा पर एक लाख का इनाम, 43 मामले हैं दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस कस्टडी से फरार हुए जानलेवा हमले समेत 43 मामलों में नामजद आरोपी आदित्य राणा पर एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। शाहजहांपुर में न्यायालय से पेशी के बाद बदमाश आदित्य राणा निवासी नगला बिजनौर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। आरोपी पर बिजनौर समेत अन्य जिलों …

बरेली, अमृत विचार। पुलिस कस्टडी से फरार हुए जानलेवा हमले समेत 43 मामलों में नामजद आरोपी आदित्य राणा पर एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

शाहजहांपुर में न्यायालय से पेशी के बाद बदमाश आदित्य राणा निवासी नगला बिजनौर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। आरोपी पर बिजनौर समेत अन्य जिलों में 43 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। शाहजहांपुर पुलिस ने फरार आरोपी आदित्य राणा व उसे ले जा रहे दरोगा दीपक कुमार, सिपाही रिंकू सिंह, अमित कुमार और वाहन चालक मनोज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

गुरुवार को आईजी रमित शर्मा ने आरोपी के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया था। अब एडीजी राजकुमार ने आदित्य राणा पर एक लाख का इनाम की घोषणा की है। साथ ही आरोपी की सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। पुलिस टीम के साथ फरार बदमाश को एसटीएफ भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कम रुपये में सुपर टॉप-अप लेकर ज्यादा लाभ लें पॉलिसी धारक- प्रणय कुमार

संबंधित समाचार