बिजनौर : सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पूर्व विधायक व बेटे पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/शेरकोट,अमृत विचार। शेरकोट- हरेवली मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी व उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हादसा बुधवार को हरेवली-भिक्कावाला मोड़ पर हुआ था। थाना बढ़ापुर के ग्राम इस्लामनगर निवासी अंकित अपने बहनोई सूरज निवासी कोपा के साथ बाइक …

बिजनौर/शेरकोट,अमृत विचार। शेरकोट- हरेवली मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी व उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हादसा बुधवार को हरेवली-भिक्कावाला मोड़ पर हुआ था। थाना बढ़ापुर के ग्राम इस्लामनगर निवासी अंकित अपने बहनोई सूरज निवासी कोपा के साथ बाइक से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में गलत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अंकित की मौत हो गई थी, जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया था।

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव जब घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया था। उनका कहना था कि पूर्व विधायक की कार ने टक्कर मारी है। लिहाजा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। करीब एक घंटे तक चले बवाल के बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया था।

बाद में पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी को कब्जे में ले लिया था। इस मामले में अंकित के पिता वीर सिंह की तहरीर पर शेरकोट थाने में पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी व उनके बेटे जिबरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि हादसे के वक्त पूर्व विधायक गाड़ी में मौजूद थे, जबकि उनके बेटे ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया। शेरकोट थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-बिजनौर : रकम ट्रांसफर कराने के बाद संचालक पर किया हमला

संबंधित समाचार