बहराइच: पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक, समस्या निस्तारण का दिया आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को एसपी की अध्यक्षता में शहर के व्यापारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में एसपी ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं। साथ ही उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक जनपद केशव कुमार चौधरी की ओर से पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। …

बहराइच। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को एसपी की अध्यक्षता में शहर के व्यापारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में एसपी ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं। साथ ही उसके निस्तारण का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक जनपद केशव कुमार चौधरी की ओर से पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। एसपी ने व्यापारियों एवं व्यवसायियों के समस्याओं के दृष्टिगत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की गई। वार्ता में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एसपी ने उनके निराकरण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक नानपारा, पुलिस उपाधीक्षक माहसी, पुलिस उपाधीक्षक कैसरगंज व पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: थानाध्यक्ष ने सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक, दिया यह जरूरी निर्देश

संबंधित समाचार