गुजरात: सीजीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अहमदाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक अधीक्षक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एजेंसी ने सूरत के नानपुरा इलाके में स्थित सीजीएसटी कार्यालय में जाल बिछाकर एस …

अहमदाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक अधीक्षक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एजेंसी ने सूरत के नानपुरा इलाके में स्थित सीजीएसटी कार्यालय में जाल बिछाकर एस एस अग्रवाल नाम के अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, एक कर सलाहकार ने एसीबी से शिकायत की थी कि अग्रवाल ने उसके एक क्लाइंट का जीएसटी रिफंड पारित करने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें – झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज, यूपीए विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक

संबंधित समाचार