बाराबंकी: ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, धू-धू कर जली दोनों गाड़ियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। नई सड़क के हैदर गढ़ रोड पर पूर्व विधायक बैजनाथ रावत के पेट्रोल पंप के सामने आज भोर में एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल …

बाराबंकी। नई सड़क के हैदर गढ़ रोड पर पूर्व विधायक बैजनाथ रावत के पेट्रोल पंप के सामने आज भोर में एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना के बाद भी दमकल की कोई गाड़ी एक घंटे में नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद पास में लगे समर्सिबल से ग्रामीणों ने तेज आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे। तकरीबन एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल कर पास के सीएचसी हैदरगढ़ भेज दिया। जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ की ओर एक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट का सामान लादे जा रहा था। ओर एक दूसरा ट्रक कानपुर से रुदौली किराना का सामान लेकर जा रही थी । कोतवाली असन्द्रा के पास पहुंचने पर नई सड़क कस्बा के समीप गीता पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों के केबिन में आग लग गई। जिससे ट्रक चालक जगदीश यादव निवासी ग्राम शंकर पुरवा थाना असन्द्रा गम्भीर रुप से घायल हो गए।

जिन्हे सीएचसी हैदरगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं ट्रेलर चालक व खलासी ट्रेलर को जलता देख मौके से भाग गए। इधर पेट्रोल पंप पर कार्यरत लोगों ने हैदरगढ़ फायर स्टेशन को सूचना दी। लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी मौके पर न तो कोई पुलिस कर्मी पहुंचा और न ही कोई दमकल कर्मी या दमकल गाड़ी। जिसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप पर लगे समरसेबुल से घंटों चली मशक्कत के बाद तेज आग की लपटों पर काबू पाया।

2 घंटे बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

ग्रामीणों ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने हुए हादसे के बाद भी मौके पर 2 घंटे तक ना ही कोई पुलिसकर्मी पहुंचा और ना ही कोई दमकल कर्मी। जिससे हाइवे की दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जूझते नजर आए। जिसे पुलिस ने करीब दो घंटे बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।

आग लपटों से घिर सकता था पेट्रोल पंप

ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद पूर्व विधायक वैजनाथरावत के भतीजे आकाश रावत ने बताया कि कई बार फायर बिग्रेड हैदरगढ़ मे फोन किया गया। लेकिन उनका कोई उत्तर नहीं मिला। अगर हमने पेट्रोल पंप पर लगे समरसेबुल से पानी का छिड़काव ट्रको पर नही किया होता तो पेट्रोल पंप पर भी बड़ी घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़ें-कार ड्राइविंग सीख रहे 4 युवकों की ट्रक ट्रेलर के टकराने से मौत

संबंधित समाचार