बरेली: बदमाशों ने पिता और पुत्र को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूटा, घटना से मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पिता और पुत्र को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर को लूट लिया। एक बदमाश ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वहीं तीन बदमाश सुबह 4:00 बजे तक पिता पुत्र को बंधक बनाए खेत में बैठे रहे। राहगीर के गुजरने पर बदमाश पिता और पुत्र को खेत में छोड़कर फरार हो गए। घटना …

बरेली, अमृत विचार। पिता और पुत्र को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर को लूट लिया। एक बदमाश ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वहीं तीन बदमाश सुबह 4:00 बजे तक पिता पुत्र को बंधक बनाए खेत में बैठे रहे। राहगीर के गुजरने पर बदमाश पिता और पुत्र को खेत में छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  सूचना पर थाना शेरगढ़ और शीशगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने थाना शेरगढ़ में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

शीशगढ़ के गुलड़िया गांव निवासी गुरुदेव पुत्र चुन्नी ने बताया कि  गुरुवार रात वह अपने बेटे सचिन के साथ नगरिया कला से जा रहा था। जैसे ही वह लोग रात करीब 10 बजे के समय नगरिया कला से एक किलो मीटर आगे पहूंचे वहां चार लड़कों ने डंडा दिखाकर उन्हें रोक लिया। उसके बाद बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर खेत मे बैठा लिया। उनमें से एक युवक ट्राली छोड़ कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

वहीं, तीन बदमाश पिता और पुत्र को खेत में लेकर बैठ गए। सुबह चार बजे तक उन्हें खेत में लेकर बैठे रहे। इस बीच वहां से राहगीर के गुजरने पर बदमाश पिता-पुत्र को खेत में छोड़ कर फरार हो गए। राहगीर ने उनके बंधन खोलकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शेरगढ़ व शीशगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मंडल चिकित्सालय पूर्वोत्तर रेलवे की कंसलटेंट डेंटल सर्जन को जबरन सेवानिवृत्ति

संबंधित समाचार