योगी के मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज …तो सपा ने किया पलटवार, कहा- मदिरा पीकर नितिन कर रहे हैं बयानबाजी
लखनऊ। आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल व समाजवादी पार्टी के बीच गुरुवार को तीखी जुबानी जंग हुई। नितिन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा। उधर, समाजवादी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि नितिन अग्रवाल मदिरा पीकर बयानबाजी …
लखनऊ। आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल व समाजवादी पार्टी के बीच गुरुवार को तीखी जुबानी जंग हुई। नितिन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा। उधर, समाजवादी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि नितिन अग्रवाल मदिरा पीकर बयानबाजी कर रहे हैं।
आबकारी राज्यमंत्री ने पहले ट्वीट करते हुए कहा कि जिस पार्टी के मुखिया को औरंगजेब कहा जाता हो, जो स्वयं औरंगजेब की तरह जाने किस विदेशी नशे में चूर होकर जगह-जगह पर अपने पिता का अनादर करते आए हों, उनसे और उनकी पार्टी से हम इसी तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं। जो अपने पिता का न हुआ वह जनता का क्या होगा।
इस पर सपा ने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि जिस विभाग के वह मंत्री हैं, उसके हिसाब से कच्ची पक्की देसी विदेशी पीकर वह टुन्न होकर बयानबाजी कर रहे हैं। सपा ने पूछा कि हे मौसम विज्ञानी सुरा प्रभाव में दिन भर रहने वाले नरेश पुत्र, इस बयान के हिसाब से गुंडों को संरक्षण देने वाले तो आप हुए।
बता दें कि सपा को वह बात चुभ गई जिसमें नितिन अग्रवाल ने बसपा प्रमुख मायावती के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें समाजवादी पार्टी को गुंडे व गुंडों का संरक्षण देने वाली पार्टी बताया गया था। बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा था कि समाजवादी पार्टी गुंडे और गुंडों को आरक्षण देती चली आई है। लगता है कि यह समाजवादी पार्टी के संस्कार और कल्चर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा बाइक रैली को किया रवाना
