लखनऊ : पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटोलिफ्टर, चोरी बाइक समेत मोबाइल बरामद
अमृत विचार, लखनऊ । दुबग्गा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक और मोबाइल बरामद किया है। इस सम्बन्ध में दुबग्गा कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम इलेक्ट्रानिक बस स्टैन्ड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। …
अमृत विचार, लखनऊ । दुबग्गा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक और मोबाइल बरामद किया है। इस सम्बन्ध में दुबग्गा कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम इलेक्ट्रानिक बस स्टैन्ड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।
तभी पुलिस टीम को मुखबिर ने चोरी की बाइक लेकर एक युवक के खड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने चोरी की बाइक पर बैठकर सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ा रहे सीतापुर जनपद के केसरी लहरपुर निवासी ओमजी शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान ऑटोलिफ्टर ने बताया कि वह चोरी की गई बाइक को बेचने की फिराक में घुम रहा था।
वहीं दूसरी तरफ गुड़म्बा कोतवाली पुलिस ने अपह्मत किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपित किशोर को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी गुडम्बा कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि बीते मंगलवार को 15 साल की किशोरी घर छोड़कर कहीं चली गई थी।
इस किशोरी के परिजनों ने एक किशोर के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अथक प्रयास कर किशोरी को सकुशल बरामद करने के बाद आरोपित 16 वर्षीय किशोर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें:- बहराइच: अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी गैंग का हुआ खुलासा, 8 बाइक के साथ 4 चोर गिरफ्तार
