मुरादाबाद : जीरो प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख फाइनेंस कराने का दिया झांसा
मुरादाबाद,अमृत विचार। साइबर थाना पुलिस ने कृषि यंत्रों के कारोबारी से ऑनलाइन 40.36 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के एक आरोपी को दबोचा लिया है। घटना में शामिल छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हैं। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2021 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक …
मुरादाबाद,अमृत विचार। साइबर थाना पुलिस ने कृषि यंत्रों के कारोबारी से ऑनलाइन 40.36 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के एक आरोपी को दबोचा लिया है। घटना में शामिल छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हैं। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2021 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी दिवाकर कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। मूल रूप से बिहार के रहने वाले दिवाकर के भाई प्रभाकर कुमार सिंह ने कारोबार बढ़ाने के लिए तीन बीमा पॉलिसी ली थी।
आरोपियों ने उसे जीरो प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख रुपये फाइनेंस कराने के लिए मार्जिन मनी के रूप में जमा धन पर 17 प्रतिशत ब्याज दिलाने के लिए 40 लाख 36 हजार 498 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। मामले में बीमा एजेंट राजेश मिश्रा समेत सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी अमित कुमार, आसिफ, सलीम, विनोद कुमार, मोनू त्यागी व प्रवेश पाठक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवेश ने छह लाख 51 हजार रुपये वापस भी किए थे।
मामले में नामजद बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हाफिजगंज निवासी नसीम को बुधवार को वहीं से ही गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें:-बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के साथ दूर तक घिसटता चला गया युवक, माैके पर ही तोड़ दिया दम
