हल्द्वानी के सरकारी स्कूल के बच्चों को मिला डिजिटल क्लास रूम, एंड्राइड टीवी से होंगे अपडेट
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की रोशनी लंबे समय बाद ही सही आज हल्द्वानी के कठघरिया स्थित श्री 1008 बाबा हैड़ाखान राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंच गई। यहां डिजिटल क्लास रूम की शुरुआत हुई है। इसके तहत विद्यालय को नौ कम्यूटर, एक व्हाइट बोर्ड और एंड्राइड टीवी की सौगात मिली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की रोशनी लंबे समय बाद ही सही आज हल्द्वानी के कठघरिया स्थित श्री 1008 बाबा हैड़ाखान राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंच गई। यहां डिजिटल क्लास रूम की शुरुआत हुई है। इसके तहत विद्यालय को नौ कम्यूटर, एक व्हाइट बोर्ड और एंड्राइड टीवी की सौगात मिली है।
अगर सबकुछ ठीक रहा तो शुरुआती कक्षा से विद्यार्थियों को कम्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ डिजिटल दौर के लिए अपडेट किया जाएगा। आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट और स्थानीय विधायक बंशीधर भगत ने स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करते हुए हल्द्वानी के सरकारी स्कूल से बच्चों को कम्यूटर की शिक्षा देने की शुरुआत की गई है। इसके तहत शुरुआत में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को कम्यूटर के माध्यम से बेसिक जानकारी के साथ ही आगे की कक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा।
वहीं स्थानीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल है कि विद्यालय में कितने संसाधन मुमकिन होंगे लेकिन सीएसआर फंड से केंद्र और राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। उनके विधानसभा क्षेत्र से डिजिटल अभियान की शुरुआत हुई है यह खुशी की बात है। आगे इस अभियान को अन्य स्कूलों तक भी पहुंचाया जाएगा।
