केरल: पीसी जॉर्ज के आवास पर अपराध शाखा ने मारा छापा
कोट्टायम (केरल)। केरल पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को जिले के एराट्टुपेट्टा इलाके में स्थित पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज के आवास पर छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी 2017 में हुए एक अभिनेत्री से मारपीट एवं यौन शोषण के मामले के संबंध में सबूत जुटाने के लिए की गई। केरल जनपक्षम (सेक्युलर) …
कोट्टायम (केरल)। केरल पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को जिले के एराट्टुपेट्टा इलाके में स्थित पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज के आवास पर छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी 2017 में हुए एक अभिनेत्री से मारपीट एवं यौन शोषण के मामले के संबंध में सबूत जुटाने के लिए की गई।
केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी के प्रमुख जॉर्ज ने इस मामले में आरोपी अभिनेता दिलीप के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। जॉर्ज को नफरत भरे भाषण देने के आरोप में इस साल दो बार गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – टेम्पो और लॉरी की भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत, 13 घायल
