लखनऊ : राजधानी में टोमेटो फ्लू ने दी दस्तक, पीजीआई में चल रहा बच्चों का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी में टोमैटो फ्लू ने बच्चों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। पीजीआई में इन बच्चों का इलाज चल रहा है। करीब 10-12 बच्चों का इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह हैंड, फुट एंड माउथ डिसीज का एक नया रूप है। इससे होने वाले बुखार …

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी में टोमैटो फ्लू ने बच्चों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। पीजीआई में इन बच्चों का इलाज चल रहा है। करीब 10-12 बच्चों का इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह हैंड, फुट एंड माउथ डिसीज का एक नया रूप है। इससे होने वाले बुखार का तापमान 102 से 104 डिग्री तक हो सकता है। इसका असर नौनिहालों पर ज्यादा है।

कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब शहर में टोमैटो फीवर की एंट्री हो चुकी है। यह फ्लू 6 साल तक के बच्चों को संक्रमित कर रहा है। टोमैटो फीवर से ग्रस्त 10 से ज्यादा बच्चों का इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा है। एसजीपीजीआई की पीडियाट्रिक विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने बताया कि टोमैटो फीवर हैंड, फुट एंड माउथ डिसीज (एचएफएमडी) का एक नया रूप है। एंटेरो वायरस से होने वाले इस बुखार का नाम टोमैटो फीवर इसलिए है, क्योंकि इस बीमारी में मरीज के शरीर पर टमाटर के आकार और रंग के फफोले पड़ जाते हैं। इस बुखार में हाई फीवर के लक्षण देखे जा रहे हैं। 102 से 104 डिग्री तक बुखार आ सकता है। बच्चों में ये रोग देखा जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित 10-12 बच्चों का उपचार चल रहा है। टोमैटो फीवर 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर असर दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें –अल्मोड़ा: पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना, शिल्पकारों के अपमान का आरोप

संबंधित समाचार