अयोध्या: साकेत महाविद्यालय में अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे छात्र-छात्राएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

29 अगस्त से शुरू होगा प्रवेश, 6 सितंबर से चलेंगी कक्षाएं अयोध्या । अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 29 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। पहली बार हो रहा है कि स्नातकोत्तर का प्रवेश पहले किया जाएगा। इसके एक दिन बाद बाद स्नातक का प्रवेश चालू किया जाएगा। 6 सितंबर …

  • 29 अगस्त से शुरू होगा प्रवेश, 6 सितंबर से चलेंगी कक्षाएं

अयोध्या । अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 29 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। पहली बार हो रहा है कि स्नातकोत्तर का प्रवेश पहले किया जाएगा। इसके एक दिन बाद बाद स्नातक का प्रवेश चालू किया जाएगा। 6 सितंबर से कक्षाएं नियमित रूप से चलेंगी। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। छात्र स्काई ब्ल्यू शर्ट, नैवी ब्लू पैंट में नजर आएंगे। छात्राएं स्काई ब्ल्यू कुर्ती, नैवी ब्ल्यू जंपर या सलवार ही पहनेंगी। दुपट्टा नैवी ब्ल्यू या प्रिंटेड नैवी ब्ल्यू ही चलेगा। साथ ही शीत ऋतु में नैवी ब्ल्यू जैकेट व स्वेटर पहनने की ही अनुमति होगी।

महाविद्यालय ने बुधवार को स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी। दोनों में प्रवेश 29 अगस्त से 2 सितंबर तक होगा। यूजी के विभिन्न विषयों के लिए 4180 सीटों के लिए 4515 बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था। पीजी के विभिन्न विषयों में 1550 सीटों पर 1485 लोगों ने आवेदन किया है। प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने बताया कि प्रवेश की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परास्नातक के विषयों में 29 और 30 अगस्त को दाखिला होगा। स्नातक के बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए 30 अगस्त से 2 सितंबर तक दाखिला होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट पर की जा रही है।

डॉ. अभय सिंह ने बताया कि यूजी और पीजी के विषयों में प्रवेश के लिए प्रो नर्वदेश्वर पांडेय को कला संकाय और डॉ आशुतोष त्रिपाठी को विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का प्रवेश मानीटर बनाया गया है। इसके अलावा स्नातक में 10 और परास्नातक में 21 प्रवेश समितियों का गठन किया गया। महाविद्यालय में निष्पक्ष दाखिला के लिए इस बार छात्रों को बैंक में चालान के जरिए पैसा नहीं जमा करना होगा। महाविद्यालय इस बार आॅनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है। छात्र प्रवेश काउंसलिंग और प्रवेश फार्म भरने के बाद आॅनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक में होंगे छह विषय

बीएससी बायो, बीए, बीएससी का मेरिट लिस्ट जारी की गई है। बीएससी गणित वर्ग में इस बार 540 के सापेक्ष 421 छात्रों ने ही आवेदन किया है, जिसके चलते उसकी मेरिट सूची जारी नहीं होगी। परास्नातक विषयों में प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, प्राचीन इतिहास का मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों को सेमेस्टर के तहत पढ़ाई करनी होगी। स्नातक में छह विषयों में पढ़ाई करनी होगी।

यह भी पढ़ें:- बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने मंदिर निर्माण को दिए 11 लाख

 

 

 

संबंधित समाचार