टीवीएस ने कार्तिकेयन की दोपहिया स्टार्टअप ड्राइवएक्स में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने बुधवार को 85 करोड़ रुपये में नारायण कार्तिकेयन के स्वामित्व वाले दोपहिया स्टार्टअप ‘ड्राइवएक्स’ में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की। कार्तिकेयन देश के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह एनकेआरएस मोबिलिटी मिलेनियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एनएमएमएसपीएल) में 48.27 प्रतिशत …

नई दिल्ली। वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने बुधवार को 85 करोड़ रुपये में नारायण कार्तिकेयन के स्वामित्व वाले दोपहिया स्टार्टअप ‘ड्राइवएक्स’ में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की। कार्तिकेयन देश के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह एनकेआरएस मोबिलिटी मिलेनियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एनएमएमएसपीएल) में 48.27 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

यह प्राथमिक और द्वितीयक निवेश के माध्यम से ‘ड्राइवएक्स’ ब्रांड के तहत परिचालन करती है। कार्तिकेयन द्वारा स्थापित ड्राइवएक्स, दोपहिया मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को पट्टे (लीज) पर देने और पुरानेत्री मोटरसाइकिलों एवं स्कूटरों की बिक्री और वितरण का काम करती है। ड्राइवएक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्तिकेयन ने कहा कि ड्राइवएक्स एक ‘डिजिटल फर्स्ट’ कारोबार है जो सभी ब्रांड को विश्लेषण आधारित क्षमताओं के साथ सेवा प्रदान करती है। टीवीएस मोटर ने कहा कि इस अधिग्रहण के 30 नवंबर, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में कबड्डी खिलाड़ी सहित चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार