अलीगढ़ : जिले में लंपी स्किन डिजीज से 1630 पशु बीमार, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
अलीगढ़, अमृत विचार। राजस्थान समेत गुजरात में पशुओं को होने वाली बीमारी की चपेट में जिले के 1630 पशु भी आ गए हैं। लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) से बीमार हुए पशुओं का इलाज किया जा रहा हैं। पिछले सप्ताह से जिले में यह बीमारी पैर पसार चुकी है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार किसी भी पशु …
अलीगढ़, अमृत विचार। राजस्थान समेत गुजरात में पशुओं को होने वाली बीमारी की चपेट में जिले के 1630 पशु भी आ गए हैं। लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) से बीमार हुए पशुओं का इलाज किया जा रहा हैं। पिछले सप्ताह से जिले में यह बीमारी पैर पसार चुकी है।
सरकारी रिकार्ड के अनुसार किसी भी पशु की जिले में इस बीमारी से मौत नहीं हुई है। इस रोग के प्रकोप को देखते हुए बचाव के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। साथ ही पशु चिकित्सकों की 12 टीमें गठित कर निगरानी शुरू कराई गई है। टीम हर दिन निरीक्षण एवं उपचार को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इन दिनों गो आश्रय स्थल में रखी गईं गायों के साथ ही किसानों की पालतू गायों में भी रोग फैल रहा है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि लंपी बीमारी के शुरू में ही पकड़ में आने से गोशालाओं में स्थिति काबू में हैं। जिले के पशुपालकों से लंपी से पीड़ित पशुओं को अलग रखने और तत्काल पशुपालन विभाग को सूचित करने की अपील की जा रही है। ताकि स्वस्थ पशुओं तक इस संक्रमित बीमारी को पहुंचने से रोका जा सके। टीमें गांवों में जाकर किसानों को इस बीमारी से बचने के सबंध में जागरूक कर रही हैं कि वह पशुओं को मच्छरों से बचाकर रखें। पशुओं को चारे के लिए बाहर न निकालें।
यह भी पढ़ें –बरेली: तीन छात्राओं के अपहरण की कोशिश को SSP ने बताया फर्जी, बोले- अफवाह न फैलाएं
