बाराबंकी: दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी सलाह
बाराबंकी। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे कम लागत की खेती करके अपनी आए बढ़ा सकते हैं। वैज्ञानिकों ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के तौर तरीके मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल चक्र, सब्जी की खेती, फल की खेती, मछली पालन, कुकुट पालन, बकरी पालन, गोवंश पालन, …
बाराबंकी। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे कम लागत की खेती करके अपनी आए बढ़ा सकते हैं। वैज्ञानिकों ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के तौर तरीके मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल चक्र, सब्जी की खेती, फल की खेती, मछली पालन, कुकुट पालन, बकरी पालन, गोवंश पालन, केला खेती, मेंथा की खेती, टमाटर आलू, बैंगन आदि की वैज्ञानिक ढंग से खेती के गुर बताए।
कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ सभागार पर दो दिवसीय इंडियन पोटाश लिमिटेड आई सी आर ओ एवं इनपीसी के द्वारा 55 युवाओं को कृषि संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विजेंद्र सिंह वीसी कुमारगंज व डॉ. राजीव रंजन आई ए एस डायरेक्टर आई सी आर ओ ने संयुक्त रुप से बुधवार दोपहर को दीप प्रज्वलित करके किया है।
इस अवसर पर रवि अग्रवाल डिप्टी जनरल मैनेजर आईपीएल, डॉक्टर यू एस चीफ मैनेजर आईपीएल, उप कृषि निदेशक प्रसार बाराबंकी सरवन कुमार ,प्रोफेसर ए पी राव प्रसार निदेशक कुमारगंज वरिष्ठ वैज्ञानिक व केंद्र प्रभारी केवीके हैदरगढ़ डॉक्टर एस के सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. समीर पांडे, वरिष्ठ वैज्ञानिक अश्वनी सिंह, वैज्ञानिक डॉक्टर रुपन सिंह रघुवंशी, वैज्ञानिक डॉक्टर रिंकी चौहान, वैज्ञानिक डॉक्टर रेनू ,अमन, मोना गौतम पदम श्री रामशरण वर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को कृषि संबंधित विभिन्न विषयों पर जैसे कि और कहा कि यह सब कम लागत की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा सकता है।
कार्यक्रम के बाद डॉ. राजीव रंजन आईएएस डायरेक्टर आई सी आर ओ व डॉ. विजेंद्र सिंह वीसी कुमारगंज सहित अन्य अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र पर लगी फसलों का अवलोकन किया और केंद्र प्रभारी एसके सिंह की तारीफ की। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ एसके सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आभार जताया।
यह भी पढ़ें-बहराइच: 14 विकास खंडों में कृषि विभाग की ओर प्रशिक्षण शिविर का किया गया का आयोजन
