BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के भांजे का सनसनीखेज आरोप, PA ने रची मौत की साजिश?
गोवा। बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने की खबर पर उनकी बहन ने शक जताते हुए कहा था कि, ये मौत सामान्य नहीं है और अब उनके भांजे ने बड़ा खुलासा किया है। भांजे एडवोकेट विकास ने उनकी मौत का जिम्मेदार उसके निजी सचिव सुधीर सांगवान को ठहराया है। …
गोवा। बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने की खबर पर उनकी बहन ने शक जताते हुए कहा था कि, ये मौत सामान्य नहीं है और अब उनके भांजे ने बड़ा खुलासा किया है। भांजे एडवोकेट विकास ने उनकी मौत का जिम्मेदार उसके निजी सचिव सुधीर सांगवान को ठहराया है। एडवोकेट विकास ने सुधीर सांगवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है।
यही नहीं विकास का कहना है कि सुधीर सांगवान के कहने पर फार्म हाउस से लैपटॉप और जरूरी सामान उठा लिया गया है। इसमें सारा डाटा और जमीन और प्रॉपर्टी के कागजात भी सेव थे। उनका कहना है कि उसके साथ सुधीर सांगवान की बातचीत भी हुई है। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
ये भी पढ़ें – अवैध खनन मामला: झारखंड में ED की छापेमारी, सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी के घर से AK47 बरामद
