रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एसडीएम के वाहन को मारी टक्कर, चार घायल
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। हाईवे पर जीरो प्वॉइंट पर नवीन मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एसडीएम के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम मयंक गोस्वामी तो बाल-बाल बच गए। मगर उनका अर्दली व होमगार्ड समेत चार लोग घायल हो गए। साथ ही एसडीएम का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। …
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। हाईवे पर जीरो प्वॉइंट पर नवीन मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एसडीएम के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम मयंक गोस्वामी तो बाल-बाल बच गए। मगर उनका अर्दली व होमगार्ड समेत चार लोग घायल हो गए। साथ ही एसडीएम का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

रामपुर जिले के बिलासपुर में बुधवार को उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी अपने स्टेनों सुरेन्द्र कुमार, अर्दली महेंद्र सिंह, ड्राइवर हरद्वारी लाल, होमगार्ड ओमप्रकाश के साथ पजाबा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में जांच के लिए जा रहे थे। उनका सरकारी वाहन नैनीताल हाईवे जीरो प्वॉइंट स्थित नवीन मंडी के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने उनके वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे उनका वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा व सब्जी के ठेले में जा टकराया। हादसे में एसडीएम मयंक गोस्वामी व उनका ड्राइवर तो बाल-बाल बच गए। लेकिन साथ में बैठे उनके स्टेनो, अर्दली व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सब्जी विक्रेता व रिक्शा चालक भी घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया गया है।
एसडीएम ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। साथ ही उसने हाईवे पर दो से तीन एक्सीडेंट भी किए। वह पजाबा गांव में एक जांच के लिए जा रहे थे। आरोपी ट्रक चालक को भोट पुलिस ने थूनापुर के पास दबोच लिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत
