अलीगढ़ : दिल्ली का लालकिला देखने गए थे तीन नाबालिग
अलीगढ़ : जिले महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग परिजनों को बिन बताए दिल्ली का लाल किला देखने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो घबराए परिजनों ने अपहरण की आंशका पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में तफ्तीश करने लगी। इसके बाद पुलिस …
अलीगढ़ : जिले महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग परिजनों को बिन बताए दिल्ली का लाल किला देखने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो घबराए परिजनों ने अपहरण की आंशका पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में तफ्तीश करने लगी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की फोटोग्राफ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जिले के सभी में अलर्ट कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन समेत बस स्टैंड पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। बता दें कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों का सकुशल बरामद कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि यह तीनों स्कूल की छुट्टी के बाद से लापता हो गए थे।
बताते चलें कि महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर अंबेडकर पार्क निवासी राजेश कुमार ने सोमवार को थाने में शिकायत दी थी कि उनका 14 वर्षीय पुत्र स्कूल से घर नहीं लौटा। इसके अलावा बेटे के दो दोस्त भी लापता हैं। वो भी अपने घर नहीं पहुंचे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर भर में बच्चों की तलाश शुरू कर दी। ऑपरेशन खुशी के तहत सीओ सेकंड ने फौरन दो टीमें बनाई और नाबालिगों की मिसिंग कम्प्लेन सोशल मीडया प्लेटफार्म पर प्रसारित की गई। मंगलवार को यह तीनों नाबालिग रेलवे स्टेशन के पास मिल गए। पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने बताया कि वह तीनों लालकिला देखना चाहते थे। जिस वजह से वह खुद दिल्ली चले गए थे। दिल्ली में उन्होंने लाल किला देखा और इसके बाद वापस लौट आए।
यह भी पढ़ें:- रुद्रपुर: घर से बिना बताये लापता हुई नाबालिग
