अयोध्या: पहले मकान में की सेंधमारी …फिर परचून की दुकान से भी नगदी उड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तारुन/अयोध्या। थाना क्षेत्र की गयासपुर पुलिस चौकी से चन्द दूरी पर स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात सेंध लगाकर हजारों रुपये के जेवरात व करीब 18 हजार रुपये नगद चुरा ले गये। साथ ही एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित अन्य सामान पार कर गये।पीड़ितों ने घटना की …

तारुन/अयोध्या। थाना क्षेत्र की गयासपुर पुलिस चौकी से चन्द दूरी पर स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात सेंध लगाकर हजारों रुपये के जेवरात व करीब 18 हजार रुपये नगद चुरा ले गये। साथ ही एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित अन्य सामान पार कर गये।पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर की दूरी पर धर्मेन्द्र निषाद मकान बनाकर रहते हैं। सोमवार की रात अज्ञात चोर मकान में सेंध लगाकर 18 हजार रुपये नगद, सहित सोने चांदी के हजारों रुपये के जेवरात चुरा ले गए, जबकि वहीं पर गुमटी में परचून की दुकान चला रहे विजयपाल कनौजिया के दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 25 सौ रुपये नगद सहित हजारों रुपये के समान चुरा ले गये।

जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने पीड़ितों के घर पहुंचकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि   घटनाओं की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े:-लखनऊ : पुलिस चौकी के पास बदमाश युवक को गोली मारकर फरार…जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार