10 भाषाओं में ‘टॉपिक्स’ लॉन्च करने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना Koo App

नई दिल्ली। बहुभाषी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप ने 10 भाषाओं में ‘टॉपिक्स’ नामक एक इन-ऐप फीचर की शुरुआत की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बहुभाषी यूजरों को टॉपिक्स काफी ज्यादा व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करते हैं। हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, असमिया, पंजाबी और अंग्रेजी जैसी 10 भारतीय …
नई दिल्ली। बहुभाषी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप ने 10 भाषाओं में ‘टॉपिक्स’ नामक एक इन-ऐप फीचर की शुरुआत की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बहुभाषी यूजरों को टॉपिक्स काफी ज्यादा व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करते हैं। हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, असमिया, पंजाबी और अंग्रेजी जैसी 10 भारतीय भाषाओं में इस फीचर को मुहैया कराने वाला कू ऐप पहला और एकमात्र मंच है।
‘सबसे पहले भाषा’ दृष्टिकोण के साथ सभी को एकजुट करने वाला मंच होने के नाते कू ऐप के पास विभिन्न आयु-वर्ग-स्थान के यूजर हैं। इनमें लाखों ऐसे क्रिएटर शामिल हैं, जो पहली बार सोशल मीडिया पर आए हैं और कविता, साहित्य, कला, संस्कृति, खेल, फिल्म, आध्यात्मिकता के माध्यम से सक्रिय रूप से खुद को व्यक्त करते हैं। टॉपिक्स के माध्यम से यूजर्स को केवल उस तरह का कंटेंट देखने को मिलता है जो उनके लिए सबसे अधिक प्रासंगिक होता है। और इस तरह कू ऐप पर टॉपिक्स फीचर उनकी यात्रा को और अधिक सार्थक और समृद्ध बनाता है।
कू ऐप पर होने वाली तमाम चर्चाओं के बीच, टॉपिक्स फीचर यूजर्स के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद फ़ीड को स्क्रॉल करने के बजाय, उनकी दिलचस्पी और पसंद के अनुसार कंटेंट चुनना और देखना आसान बनाता है। उदाहरण के लिए स्वास्थ्य से संबंधित समाचार और जानकारी चाहने वाला यूजर टीकाकरण, जीवन शैली की बीमारियों, चिकित्सा विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह आदि से जुड़ी सभी प्रासंगिक कू पोस्ट देखने के लिए टॉपिक टैब के अंतर्गत ‘स्वास्थ्य’ सेक्शन पर क्लिक कर सकता है।
ये भी पढ़ें- कच्चे तेल का उत्पादन जुलाई में 3.8 प्रतिशत घटकर 24.5 लाख टन पर