एडीजी जोन वाराणसी का ट्विटर अकाउंट साइबर अपराधियों ने किया हैक, छानबीन में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। वाराणसी जोन के एडीजी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। मंगलवार को मामला सामने आते ही साइबर क्राइम पुलिस टीम छानबीन में जुट गई। एडीजी जोन का एकाउंट हैक कर विदेश में बैठे साइबर अपराधी ने कई वीडियो गेम शेयर करने के साथ एकाउंट का नाम और डीपी भी …

वाराणसी। वाराणसी जोन के एडीजी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। मंगलवार को मामला सामने आते ही साइबर क्राइम पुलिस टीम छानबीन में जुट गई। एडीजी जोन का एकाउंट हैक कर विदेश में बैठे साइबर अपराधी ने कई वीडियो गेम शेयर करने के साथ एकाउंट का नाम और डीपी भी बदल दिया।

वाराणसी एडीजी जोन का एकाउंट वर्ष 2013 से संचालित हो रहा है। अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, एडीजी जोन 82 लोगों को फॉलो करते हैं। भोर में लगभग चार बजे एडीजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चार वीडियो गेम का पोस्टर शेयर किया गया। इसके बाद वीडियो पोस्ट रिट्वीट किए गए। दिन चढ़ने पर अफसरों को मामले की जानकारी हुई तो साइबर सेल को भी सूचना दी गई। टीम अकाउंट को रिस्टोर करने में जुटी हुई है।

एडीजी जोन की सोशल मीडिया टीम साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है। तीन दिन पहले साइबर जालसाजों ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया था। इसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी तक हड़कंप मचा हुआ था। साइबर सेल औऱ फूलपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: तिरंगामय हुई काशी, शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

संबंधित समाचार